Saturday, April 11, 2009

ज़िन्दगी को सताना सीख लिया है मैने

ज़िन्दगी को सताना सीख लिया है मैने
दर्द में भी खिलखिलाना सीख लिया है मैने

डर मुझे अब तो नहीं लगता है अंधेरों से
रात में दिल जलाना सीख लिया है मैने

ज़िन्दगी में मेरी वो आने को राज़ी न थी
सपनों में ही उसे बुलाना सीख लिया है मैने

दिल की बातें जो बयान करती हैं निगाहें मेरी
अब नज़र को चुराना सीख लिया है मैने

साथ मझधार पर छोड़ा है मेरा लोगों ने
मौज पर घर बसाना सीख लिया है मैने

फलसफा कैसा ये किसमत का मेरी है कि
हसरतों को भी लुटाना सीख लिया है मैने

--अज्ञात

No comments:

Post a Comment