सिसकियों को दबा रही होगी
वो गज़ल गुनगुना रही होगी
ओढ़ कर के सुहाग इक लड़की
खत पुराने जला रही होगी
लोग यूं ही खफा नहीं होते
आपकी भी खता रही होगी
हादसों से मुझे बचा लाई
वो किसी की दुआ रही होगी
खैरियत से कटे सफर मेरा
आज माँ निर्जला रही होगी
--शिव ओम अम्बर
निर्जला=a fast in which a single drop of water is not allowed.