उसे बारिशों ने चुरा लिया के वो बादलों का मकीन था
कभी मुड़ कर ये भी तु देखता के मेरा वजूद ज़मीन था
बस यही इक सच थ और उसके बाद सारी तोहमतें झूठ हैं
मेरे दिल को पूरा यकीन है, वो मुहब्बतों का आमीन था
उसे शौक था के किसी जज़ीरे पे उसके नाम का फूल हो
मुझे प्यार करना सिखा गया, मेरा दोस्त कितना ज़हीन था
कभी साहिलों पे फिरेंगें तो उसे सीपियां ही बतायेंगी
मेरी आंख में जो सिमट गया, वो ही अश्क सब से हसीन था
--अज्ञात
मकीन=Resident/Tenant
No comments:
Post a Comment