दिल में कैद है, अब तुझको रिहा क्या करना
जिस्म से रूह को दानिस्ता जुदा क्या करना
[दानिस्ता=जान बूझ कर]
मैने जब याद किया याद वो आया मुझको
अब ज़्यादा उसे मजबूर-ए-वफा क्या करना
कुछ मिले या न मिले कूचा-ए-जानां है बहुत
हम फकीरों को कहीं और सदा क्या करना
मुझको जब तर्क-ए-मोहब्बत का कुछ एहसास न हो
तुझसे फिर तर्क-ए-मोहब्बत का गिला क्या करना
[तर्क-ए-मोहब्बत=breakup of relationship]
याद करने पे जो मुझसे नाराज़ है "खवार"
भूल कर उसको भला और खफा क्या करना
रहमन खवार
If you know, the author of any of the posts here which is posted as Anonymous.
Please let me know along with the source if possible.
Showing posts with label rehman khawar. Show all posts
Showing posts with label rehman khawar. Show all posts
Saturday, January 19, 2013
भूलकर उसको और खफा क्या करना
Subscribe to:
Posts (Atom)