Showing posts with label Saeed Rahi. Show all posts
Showing posts with label Saeed Rahi. Show all posts

Sunday, May 17, 2009

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
दीवारों से सर टकराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

हर बात गवारा कर लोगे मन्नत भी उतारा कर लोगे
ताबीज़ें भी बँधवाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

तंहाई के झूले खूलेंगे हर बात पुरानी भुलेंगे
आईने से तुम घबराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

जब सूरज भी खो जायेगा और चाँद कहीं सो जायेगा
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

बेचैनी बड़ जायेगी और याद किसी की आयेगी
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

--सईद राही


Source : http://www.urdupoetry.com/srahi08.html

Friday, April 10, 2009

आंख से आंख मिला, बात बनाता क्यूं है

आंख से आंख मिला, बात बनाता क्यूं है
तू अगर मुझसे खफ़ा है तो छुपाता क्यूँ है

ग़ैर लगता है, ना अपनो की तरह मिलता है
तू ज़माने की तरह मुझे सताता क्यूँ है

वक़्त के साथ हालात बदल जाते हैं
ये हकीकत है मगर मुझे सुनाता क्यूँ है

एक मुद्दत से जहां काफ़िले गुज़रे ही नहीं
ऐसी राहों पे चराग़ों को जलाता क्यूँ है

--सईद राही


Source : http://www.urdupoetry.com/srahi02.html