Saturday, November 19, 2011

उसको भूला मगर नहीं जाता

तेरी बातों पे गर नहीं जाता
मेरे शानो से सर नहीं जाता

मैं भी गलियों में कम ही फिरता हूँ
वो भी अब बाम पर नहीं जाता
[बाम=छत]

लाख उसने भुला दिया हमको,
उसको भूला मगर नहीं जाता

शब-ए-हिजरां भी कट ही जायेगी
हिजर में कोई मर नहीं जाता
[शब-ए-हिजरां=जुदाई की रात]
[हिजर=जुदाई]

शिकवा-ए-दाग-ए-ज़ख्म है वरना,
कौन सा ज़ख्म भर नहीं जाता
[शिकवा-ए-दाग-ए-ज़ख्म=complaint of scar of wound]

रब्त-ए-आशोब-ओ-ज़ब्त-ए-रुसवाई
दिल का इक ये हुनर नहीं जाता
[रब्त-ए-आशोब-ओ-रुसवाई=Relation with Problems and Control of Infamy]

आह !! जाता हूँ घर अकेले मैं
साथ इक नौहा-गर नहीं जाता
[नौहा-गर=Mourner, A person who attends a funeral as a relative or friend of the dead person]

ध्यान सजदों में तुझ पे रहता है
काबे जाता हूँ, पर नहीं जाता

कितना रोता है उसकी यादों में
हैफ !! 'यारा' तू मर नहीं जाता

Vipul Yaara on facebook

No comments:

Post a Comment