तेरी बातों पे गर नहीं जाता
मेरे शानो से सर नहीं जाता
मैं भी गलियों में कम ही फिरता हूँ
वो भी अब बाम पर नहीं जाता
[बाम=छत]
लाख उसने भुला दिया हमको,
उसको भूला मगर नहीं जाता
शब-ए-हिजरां भी कट ही जायेगी
हिजर में कोई मर नहीं जाता
[शब-ए-हिजरां=जुदाई की रात]
[हिजर=जुदाई]
शिकवा-ए-दाग-ए-ज़ख्म है वरना,
कौन सा ज़ख्म भर नहीं जाता
[शिकवा-ए-दाग-ए-ज़ख्म=complaint of scar of wound]
रब्त-ए-आशोब-ओ-ज़ब्त-ए-रुसवाई
दिल का इक ये हुनर नहीं जाता
[रब्त-ए-आशोब-ओ-रुसवाई=Relation with Problems and Control of Infamy]
आह !! जाता हूँ घर अकेले मैं
साथ इक नौहा-गर नहीं जाता
[नौहा-गर=Mourner, A person who attends a funeral as a relative or friend of the dead person]
ध्यान सजदों में तुझ पे रहता है
काबे जाता हूँ, पर नहीं जाता
कितना रोता है उसकी यादों में
हैफ !! 'यारा' तू मर नहीं जाता
Vipul Yaara on facebook
If you know, the author of any of the posts here which is posted as Anonymous.
Please let me know along with the source if possible.
Saturday, November 19, 2011
उसको भूला मगर नहीं जाता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment