Saturday, June 6, 2009

जो शजर सूख गया है वो हरा कैसे हो

जो शजर सूख गया है वो हरा कैसे हो
मैं पयमबर तो नहीं मेरा कहा कैसे हो

दिल के हर ज़र्रे पे है नक़्श मुहब्बत उसकी
नूर आँखों का है आँखों से जुदा कैसे हो

जिस को जाना ही नहीं उसको ख़ुदा क्यूँ माने
और जिसे जान चुके हैं, वो ख़ुदा कैसे हो

उम्र सारी तो अँधेरे में नहीं कट सकती
हम अगर दिल ना जलायें तो ज़िआ कैसे हो

जिससे दो रोज़ भी खुल कर ना मुलाक़ात हुई
मुद्दतों बाद मिले भी तो गिला कैसे हो

किन निगाहों से उसे देख रहा हूँ शहज़द
मुझ को मालूम नहीं, उस को पता कैसे हो

--शहज़द अहमद


Source : http://www.urdupoetry.com/shehzad01.html

No comments:

Post a Comment