Thursday, October 22, 2009

प्यास वो दिल की बुझाने कभी आया भी नहीं

प्यास वो दिल की बुझाने कभी आया भी नहीं
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं

बेरुख़ी इस से बड़ी और भला क्या होगी
एक मुद्दत से हमें उस ने सताया भी नहीं

रोज़ आता है दर-ए-दिल पे वो दस्तक देने
आज तक हमने जिसे पास बुलाया भी नहीं

सुन लिया कैसे ख़ुदा जाने ज़माने भर ने
वो फ़साना जो कभी हमने सुनाया भी नहीं

तुम तो शायर हो 'कतील' और वो इक आम सा शख़्स
उस ने चाहा भी तुझे और जताया भी नहीं

--क़तील शिफाई

1 comment:

  1. वाह वाह कतील साहब,बहुत ही खूबसूरत गज़ल । आखरी दो तो कमाल के हैं ।

    ReplyDelete