Tuesday, September 25, 2018

रात तेरे ख्वाब मददगार गुज़रे

भूलने लगे जो विसाल-ए-यार गुज़रे
लम्हात-ए-याद मगर यादग़ार गुज़रे

कट गई तमाम शब देखते देखते
रात तेरे ख्वाब .. मददगार गुज़रे

फ़क़त एक इश्क़ से घबरा गए आप
ये हादसे संग मेरे .. कई बार गुज़रे

मिलो तुम हरदम महंगाई की तरह
उम्मीद लिए हम सरे-बाज़ार गुज़रे

ज़रुरतमंद हूँ ये ख़बर क्या फ़ैली
बचकर सरेराह दोस्त-यार गुज़रे

मुफ़्त अच्छी है शायरी ‘अमित’ की
कहते हुए दर से मेरे खरीदार गुज़रे

~ ` ~ ` ~ ` ~ ` ~ ` ~ ` ~ ` ~ ` ~ ` ~ ` ~ ` ~ `

bhoolne lage jo visaal-e-yaar guzare
lamhaat-e-yaad magar yaadgaar guzare

kat gayi tamaam shab dekhte dekhte
raat tere khwaab .. madadgaar guzare

faqat ek ishq se ghabraa gaye aap
ye haadase sang mere .. kai baar guzre

milo tum hardam mehngaayi kii tarah
ummeed liye ham sare bazaar guzre

zarooratmand hoon ye khabar kya failii
bachkar sareraah dost-yaar guzare

muft achchhi hai shayari ‘amit’ kii
kahte huye sar se mere khreedaar guzre

लंबी कर दी

मुख़्तसर सी थी सो शुरुआत लम्बी कर दी
कुछ इस तरह से हमने बात लम्बी कर दी

सुबह तलक टूट जायेंगे मालूम था ख़्वाब
बस इस ख़ातिर खींचकर रात लम्बी कर दी

ऐ ज़िन्दगी तुझसे मिलकर अच्छा तो लगा
पर तूने बेवजह मुलाक़ात लम्बी कर दी

छाई कुछ यूँ कि घटती ही नहीं तनिक
घटा ने बढ़ाकर बरसात लम्बी कर दी

बात बात में ‘अमित’ ये छोटी सी ग़ज़ल
तुमने देखो बिना-बात लम्बी कर दी

Sunday, September 23, 2018

फ़िक्र-ए-दुनिया, ग़म-ए-रोज़गार, यादें तुम्हारी

बस मुलाक़ातें हक़ीक़त से टालते रहना
यूँ बुरा नहीं पास कुछ मुग़ालते रहना

मुमकिन है मिल जायें कुछ अनछुए भी
तुम ख़्यालों को यूँ ही खंगालते रहना

खींचेंगे पीछे, फिर काटेंगे पलटकर
अच्छा नहीं बीते पल, पालते रहना

आग पेट की या सीने की, बुझनी चहिए
मुनासिब नहीं लहू यूं उबालते रहना 

मंज़िलें गुम गईं पर सफ़र तो संग है
चलने वास्ते रास्ते निकालते रहना

तैरते हैं हवा में उन सियासी के दरमियाँ 
कुछ मुद्दे मुहब्बत के उछालते रहना

फ़िक्र-ए-दुनिया, ग़म-ए-रोज़गार, यादें तुम्हारी
बहुत मुश्किल संग सब संभालते रहना 

अब हवाले तुम्हारे हर मिसरे हमारे 
ये अमानत ‘अमित’ की देखते-भालते रहना

Amit Harsh

Wednesday, September 12, 2018

*पत्थर का हो चुका अब मजे से उछाल लेता हूँ...*

*तजुर्बे के मुताबिक़ खुद को ढाल लेता हूँ,*
*कोई प्यार जताए तो जेब संभाल लेता हूँ...*

*नहीं करता थप्पड़ के बाद दूसरा गाल आगे,*
*खंजर खींचे कोई तो तलवार निकाल लेता हूँ...*

*वक़्त था सांप की परछाई डरा देती थी,*
*अब एक आध मैं आस्तीन में पाल लेता हूँ...*

*मुझे फांसने की कहीं साजिश तो नहीं,*
*हर मुस्कान ठीक से जांच पड़ताल लेता हूँ...*

*बहुत जला चुका उंगलियां मैं पराई आग में,*
*अब कोई झगड़े में बुलाए तो मैं टाल देता हूँ...*

*सहेज के रखा था दिल जब शीशे का था,*
*पत्थर का हो चुका अब मजे से उछाल लेता हूँ...*