रौशनी देते गुमानो की तरह होता है
हुस्न भी आइना खानों की तरह होता है
हिजर वो मौसम-ए-वीरानी-ए-दिल है जिस्म में
आदमी उजड़े मकानों की तरह होता है
मात हो सकती है चालों में किसी भी लम्हे
इश्क शतरंज के खानों की तरह होता है
वो जो आता है तेरी याद में रुखसार तलक
अश्क तस्बीह के दानों की तरह होता है
तुझ को हाथों से गंवाया तो ये मालूम हुआ
प्यार भी झूठे फसानों कीई तरह होता है
बाज़ औकात मोहब्बत के दिनों में
एक लम्हा भी ज़मानों की तरह होता है
--अज्ञात
If you know, the author of any of the posts here which is posted as Anonymous.
Please let me know along with the source if possible.
Wednesday, January 2, 2013
इश्क शतरंज के खानों की तरह होता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment