Saturday, June 9, 2012

मेरे टूटे हुए दिल में वो बसा है अब भी

मेरे टूटे हुए दिल में वो बसा है अब भी
लौट आओ के मेरे दिल में जगह है अब भी

उसको अपनी जफ़ाओ से शिकायत हो न हो
हमें तो अपनी वफाओं से गिला है अब भी
--अज्ञात

http://www.freesms4.com/2010/09/16/mere-toote-hue-dil-me-wo-basa-he-ab-bhi/

No comments:

Post a Comment