Wednesday, December 7, 2011

कहने को उस से इश्क की तफसीर है बहुत

कहने को उस से इश्क की तफसीर है बहुत
पढ़ ले तो सिर्फ आँख की तहरीर है बहुत
[Tafseer : Exposition, Key
Tehreer : Hand Writing]



तहलील कर के शिद्दत-ए-एहसास रंग में
बन जाए तो एक ही तस्वीर है बहुत
[Tehleel : To Mix in Some Thing]

दस्तक से दर का फासला है एतमाद का
पर लौट जाने को यही ताखीर है बहुत
[Aitamaad : Faith]
[Taakheer : Late]


बैठा रहा वो पास तो मैं सोचती रही
खामोशियों की अपनी भी तासीर है बहुत
[Taseer : Effect]

तामीर कर रहा है मोहब्बत का वो हिसार
मेरे लिए ख़ुलूस की ज़ंजीर है बहुत
[Tameer : Building
Hisaar : Fort, Enclosure, Fence, Grasp, Hold
Khuloos : Sincerity]


मैं उस से अपनी बात कहूँ शेर लिख सकूं
अलफ़ाज़ दे वो जिन में के तासीर है बहुत

--फातिमा हसन

No comments:

Post a Comment