तुझे पढ़ता हूँ मैं हर बार, शायद
बदल जाये तेरा किरदार , शायद !!
मेरा दुश्मन गले से लग के रोए ,
अगर मैं छोड़ दूँ तलवार , शायद !!
उसे भी जिद पड़ी है जीतने की ,
उसे भी तोड़ दे इक हार , शायद !!
के अब चुल्लू बचा है, डूबने को ,
समंदर कर गया इनकार, शायद !!
वो कुछ लिखने को कागज़ ढूंढता था ,
उसे भी हो गया है प्यार , शायद !!
खिलोने बाँट कर खेलो न बच्चो,
यहीं से उठती है दीवार शायद !!
--रीताज़ मैनी
No comments:
Post a Comment