Sunday, April 21, 2013

तुम कई बार मिल चुके होते

तुम कई बार मिल चुके होते
तुम जो मिलते दुआओं से

--अज्ञात

तेरे दोस्तों में तेरा भ्रम रहे

तेरे दोस्तों में तेरा भ्रम रहे,
यही सोच कर मैं चुप रहा
जो निगाह में था वो छुपा लिया
जो दिल में था वो कहा नहीं
--अज्ञात

Friday, April 19, 2013

मेरी किस्मत में तुझे पाना था

मेरी किस्मत में तुझे पाना था
मेरी किस्मत बदल गई साली
--सतलज राहत

Sunday, April 14, 2013

नया एक रब्त क्यों करें हम

नया एक रब्त क्यों करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यों करें हम

खामोशी से अदा हो रस्म-ए-दूरी
कोई हंगामा बरपा क्यों करें हम

ये काफी है के हम दुश्मन नहीं हैं
वफादारी का दावा क्यों करें हम

वफ़ा, इखलास, कुर्बानी, मोहब्बत
अब इन लफ़्ज़ों का पीछा क्यों करें हम

हमारी ही तमन्ना क्यों करो तुम
तुम्हारी ही तमन्ना क्यों करें हम

नहीं दुनिया को जब परवाह हमारी
तो फिर दुनिया की परवाह क्यों करें हम

--अज्ञात

Friday, April 5, 2013

हर एक बाज़ी में दिल की हार हो ऐसा नहीं होता

जो हो एक बार वो हर बार हो ऐसा नहीं होता
हमेशा एक ही से प्यार हो ऐसा नहीं होता

हर एक कश्ती का अपना तजुर्बा होता है दुनिया में
सफर में रोज़ ही मझधार हो ऐसा नहीं होता

कहानी में तो किरदारों को जो चाहिए बना दीजिए
हकीक़त में कहानीकार हो ऐसा नहीं होता

कहीं तो कोई होगा जिसको अपनी भी ज़रूरत हो
हर एक बाज़ी में दिल की हार हो ऐसा नहीं होता

सिखा देती हैं चलना ठोकरें भी राहगीरों को
कोई रास्ता सदा दुश्वार हो ऐसा नहीं होता

--अज्ञात