Friday, September 21, 2012

शाम के साये, जो सूरज को छुपाने निकले

शाम के साये, जो सूरज को छुपाने निकले
हम दिए ले के, अंधेरों को मिटाने निकले

और तो कोई न था, जो जुर्म-ए-मोहब्बत करता,
एक हम ही थे, जो ये रस्म निभाने निकले

शहर में, दश्त में, सेहरा में भी तुझको पाया
ऐ गम-ए-यार, तेरे कितने ठिकाने निकले

--अज्ञात

No comments:

Post a Comment